मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ पॉवर प्लांट को जिला प्रशासन का झटका, कोयले से भरे 100 ट्रकों के थमे पहिए

घंसौर से गोरखपुर तक सड़क जर्जर होने के चलते कलेक्टर प्रवीण सिंह के आदेश पर ट्रकों के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आवागमन नहीं होने के चलते पॉवर प्लांट जाने वाले 100 से अधिक कोयले से भरे ट्रकों की लाइन लग गई है.

कोयले से भरे ट्रक के आवागमन पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

By

Published : Aug 20, 2019, 3:06 PM IST

सिवनी। जिले के झाबुआ पॉवर प्लांट को जिला प्रशासन ने बड़ा झटका दिया है. घंसौर से गोरखपुर तक रोड जर्जर होने के चलते कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ट्रकों के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है. आवागमन नहीं होने के चलते प्लांट जाने वाले 100 से अधिक कोयले से भरे ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं. फिलहाल रोड निर्माण के बाद ही ट्रकों का आवागमन फिर से शुरू हो पाएगा.

कोयले से भरे ट्रक के आवागमन पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

दरअसल, पिछले दिनों कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी कुमार प्रतीक घंसौर के गोरखपुर बरेला प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां रोड पर गड्ढे और कीचड़ देखकर कलेक्टर ने प्लांट में प्रवेश नहीं किया और वापस लौट गए थे. इस दौरान उन्होंने घंसौर एसडीएम को आदेशित किया था कि पॉवर प्लांट की ओर जाने वाले कैप्सूल ट्रक और कोयले से भरे ट्रकों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.

इसके साथ ही झाबुआ पॉवर प्लांट को कड़े शब्दों में आदेशित किया गया है कि जब तक रोड निर्माण नहीं किया जाएगा, तब तक कोयले और राखड़ की कैप्सूल वाले ट्रकों पर प्रतिबंध रहेगा. इस पर कड़ाई से पालन करते हुए 100 से अधिक ट्रकों को रोक दिया गया है. इस दौरान सभी ट्रकों को चेक किया गया, तो सभी ट्रक ओवरलोडेड भी पाए गए. इस पर आरटीओ को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि मंडला रोड पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details