मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में लॉकडाउन के बावजूद व्यापारियों ने खोली दुकानें, पुलिस ने की कार्रवाई - सिवनी रविवार टोटल लॉकडाउन

रविवार को टोटल लॉकडाउन को सफल बनाने में सिवनी जिले के लोगों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया. जिले के छोटे व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी. लेकिन कुछ लोभी कपड़ा व्यापारियों के अपनी बड़ी दुकाने खोलने पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की है.

traders opened shops despite total lockdown
टोटल लॉकडाउन में खुली दुकानें

By

Published : Jul 13, 2020, 2:06 AM IST

सिवनी। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन किया है. सिवनी में प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन को लेकर शहरवासियों को सूचित कर सहयोग करने की अपील की थी. लेकिन जिले के छपारा में शासन की गाईडलाइन का उल्लंघन करते हुए कई बड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठ गए. जिसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों पर पंचनामा कार्रवाई की.

छपारा पुलिस ने देवेंद्र कुमार जैन, दिनेश क्लॉथ स्टोर और भारत गारमेंट पर धारा 188 की कार्रवाई की है. लोगों का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में छोटे से छोटे व्यापारी, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले, चना फूटा बेचने वाले व्यापारी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. लेकिन बड़े कपड़ा व्यापारियों पर कार्रवाई की सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details