मध्य प्रदेश

madhya pradesh

टोल न देने पर महिला अधिकारी का वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने मामला किया दर्ज

By

Published : Sep 20, 2019, 1:10 PM IST

टोल प्लाजा पर कर्मचारीयो ने जिला खनिज अधिकारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

टोल कर्मियों द्वारा महिला अधिकारी से अभद्रता

सिवनी। जिला खनिज अधिकारी के साथ टोल प्लाजा में काम कर रहे टोल कर्मियों ने उनका वीडियो बना लिया और उसे उनकी मर्जी के बगैर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला खनिज अधिकारी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

टोल कर्मियों ने महिला अधिकारी का बनाया वीडियो

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि वह ऑफिशियल काम से फुलारा टॉल क्रॉस कर रही थीं जब खनिज अधिकारी टोल पर पहुंची तो टोलकर्मियों द्वारा खनिज अधिकारी से पैसे की मांग की गई. इस पर अधिकारी ने कहा कि वह किसी सरकारी काम से जा रही हैं.

इस दौरान महिला खनिज अधिकारी ने टोल कर्मी को अपना पहचान पत्र दिखाया लेकिन टोल कर्मियों ने उस परिचय पत्र को मानने से इंकार कर दिया.
जब अधिकारी ने टोल कर्मियों से पूछा कि यह टोल किसका है. इस पर टोल कर्मियों ने बताने से इंकार कर दिया.

इस बीच टोलकर्मी अधिकारी के मर्जी के बगैर महिला अधिकारी का वीडियो बना लिया. उसके बाद टोल कर्मियों ने महिला अधिकारी का वीडियो उनकी मर्जी के बिना उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

महिला अधिकारी ने मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details