सिवनी। प्री मानसून की दस्तक के बाद पेंच टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए जल्द ही बंद होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले पेंच टाइगर रिजर्व से वन्य जीव प्रेमियों के मन को सुकून देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है.
शावकों के साथ नजर आई बाघिनें पेंच टाइगर रिजर्व की 7 बाघिनें शावकों को जन्म देने के बाद अब उनके साथ जंगल में घूमती नजर आ रही है.
दरअसल, ज्यादातर बाघिनों ने सुरक्षा के लिहाज से शावकों को जन्म देने के बाद अपनी मांद मे छिपा रखा था. जैसे-जैसे ही शावक बड़े हो रहे हैं, तो बाघिनें अपने शावकों को लेकर टाइगर रिजर्व एरिया में विचरण करना शुरू कर दिया है. पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक चार बाघिन ऐसी हैं, जिनके साथ चार-चार महीने के शावक हैं. बाकी 3 बाघिनों के साथ साल भर से अधिक उम्र के शावक साथ दिखाई दे रहे हैं.
सभी बाघिनों को टेरिटरी टाइगर रिजर्व के पर्यटक क्षेत्र में देखा गया है. बाघिन शावकों के साथ पर्यटकों को कुछ दिनों से आसानी से दिखाई दे रही हैं. बाघिनें और शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. प्रबंधन ने भी इन तस्वीरों को देखकर खुशी जताते हुए कहा है कि यह शावक आने वाले दिनों में बड़े होकर पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.