सिवनी| जिले के पेंच टाइगर रिजर्व कॉरिडोर की महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल हाइवे 7 पर बाघ को सड़क पार करते हुए देखा गया है.
पेंच कॉरिडोर में सड़क पार करते दिखाई दिया बाघ, कार सवार ने कैमरे में किया कैद - महाराष्ट्र सीमा
पेंच टाइगर रिजर्व कॉरिडोर की महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल हाइवे 7 पर बाघ को सड़क पार करते हुए देखा गया है.
पेंच कॉरिडोर में सड़क पार करते दिखाई दिया बाघ
एक वयस्क बाघ पहले सड़क किनारे खड़ा हुआ नजर आया. फिर देखते ही देखते सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया. ये पूरा नजारा एक कार में बैठे शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया है.
आपको बता दे पेंच कॉरिडोर होने के कारण इस नेशनल हाईवे में आए दिन जंगली जानवर सड़क पार करते दिखाई देते हैं.