मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में बाघ का मिला शव, दो बाघों की लड़ाई में हुई मौत - पेंच टाइगर रिजर्व

सिवनी (Seoni) जिले के चक्की खमरिया जोगीवाड़ा के समीप एक बाघ (Tiger) का शव मिला है. माना जा रहा है कि दो बाघों की लड़ाई में ये मौत हुई है.पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं

tiger died
बाघ का मिला शव

By

Published : Nov 16, 2021, 6:53 PM IST

सिवनी। सिवनी जिले के चक्की खमरिया जोगीवाड़ा के पास बाघ (Tiger) का शव मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, दो बाघों की लड़ाई में ये मौत हुई है.

MP में ऑनर किलिंग, पिता ने Love Marriage की बेटी को दी ऐसी सजा, सुनकर रुह कांप जाएगी

बाघ का मिला शव

सिवनी में चक्की खमरिया जोगीवाड़ा के पास एक बाघ (Tiger) की मौत हो गई है. उसका शव वन विभाग को मिला है. माना जा रहा है कि दो बाघों की लड़ाई में एक की मौत हो गई. जिस स्थान पर बाघ का शव मिला है, वहां दूसरे बड़े बाघ के मिले पैरों के निशान भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि मृत बाघ की उम्र 3 साल से भी कम थी. मृत बाघ की रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है. फिलहाल पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के अधिकारी कर्मचारी मौके पर हैं और मौजूद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अपडेट जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details