सिवनी। जिले के डूंडा सिवनी में नगझर गांव के बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहति दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी बाइक लेकर भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेरकर दबोच लिया.
चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी पूछताछ करने पर आरोपी 'अरविंद विश्वकर्मा' ने बताया कि वह भरगा थाना क्षेत्र के आदेगांव का निवासी है और उसने उक्त वाहनों की चोरी कुरई बस्ती से की है. आगे पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक अन्य बाइक कुरई थाना क्षेत्र के राजा बर्रा गांव में रामवती के घर से चुराई थी. जिसे कुछ दिन पहले ही गोपालगंज के बीवी कटोरी निवासी अमजद खान को बेच दी थी. जिसके बाद पुलिस अमजद खान को बताया कि उसने जो बाइक खरीदी है, वह चोरी की है.साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले अमजद खान, निवासी बीबी कटोरी, थाना आदेगांव को भी हिरासत में लिया है. पकड़ी गई तीनों बाइकें गोपालगंज और कुरई से चोरी की गई थी. जिनमें से एक आरोपी पहले भी चोरी की एक घटना को अंजाम दे चुका है.पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन और एसडीओपी संजीव पाठक के आदेश पर गठित संपत्ति स्क्वॉड और डुडा सिवनी थाना प्रभारी व महराह स्टाफ के साथ ग्राम नगझर बाई पास पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को बाइक चोरी के संदेह में पकड़ा गया है.