मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और पेंगोलिन के अंगों के साथ 3 गिरफ्तार - Madhya Pradesh wildlife smuggling cases 2022

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में वन्य प्राणी तस्करों के हौंसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व का है, जहां वन विभाग ने सूचना पर तीन लोगों को पकड़ा है. इनके पास से बाघ और पेंगोलिन के अंग बरामद हुए हैं और एक बाइक भी बरामद की गई है.

Tiger and pangolin parts recovered from smugglers
तस्करों के पास से पास से बाघ और पेंगोलिन के अंग बरामद

By

Published : May 5, 2022, 12:18 PM IST

सिवनी। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में वन विभाग के अमले ने तीन लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से बाघ और पेंगोलिन के अंग बरामद हुए हैं. बताया गया है कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा से तीन आरोपियों को वन्य-प्राणी बाघ एवं पेंगोलिन सीपी के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है.

सूचना पर आरोपियों को दबोचा: प्रधान मुख्य वन संरक्षक जे.एस. चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो सिवनी जिले और एक बालाघाट जिले के निवासी हैं. वन विभाग को मंगलवार को यह सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी मोटर साइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जाने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर वन विभाग ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों की गहन पूछताछ के बाद वन्य प्राणी बाघ की हड्डी जब्त की गई. इसका वजन पांच किलोग्राम से पाया गया. साथ ही पेंगोलिन सीपी (स्केल) जिनका वजन लगभग ढाई किलोग्राम है, जब्त किया गया है.

दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी करते पकड़ाए आरोपी, जानिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कितनी है कीमत

सिवनी के न्यायालय ने तीनों आरोपियों को सात मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपने के आदेश दिए. गिरफ्तार आरोपियों में निरपत (बालाघाट), अनिल वरकड़े और तिलक चन्द्र (सिवनी) के निवासी हैं.

इनपुट - आईएएनएस:

ABOUT THE AUTHOR

...view details