मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लखपति चोर: इस बार चढ़ गए कानून के हत्थे - Seoni Police

जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस रोजाना कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested three thieves
पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन चोर

By

Published : Mar 22, 2021, 1:23 PM IST

सिवनी।जिले की पुलिस ने तीन अंतरराज्य चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से तीन कार, एक LED TV और नगदी जब्त की है. चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मागदर्शन में पुलिस अधिकारी पारूल शर्मा को थाना स्तर पर टीम गठित कर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे.

गुप्त सूचना पर तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पारूल शर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया ने विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए चोरी की घटनाओं के घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य मिले थे. गुप्त सूचना पर चोरी करने वाला ग्वालियर का नकबजन सचिन गौहर अपने साथी साजिद निवासी जबलपुर का चोरी की कार की खरीदी करता है. दोनों छिंदवाड़ा चैरई की तरफ भंडारा से चोरी की स्विफ्ट कार से घूम रहे है. इसी सूचना पर टीम गठित कर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:भिंड़-मुरैना का वाहन चोर गिरोह दे रहा है वाहन चोरी की वारदात को अंजाम

पूछताछ के दौरान दोनों ने छिंदवाड़ा के अपने जेल के साथी राजकुमार लालवानी के साथ षड़यंत्र के पहले तीनों स्थानों में चोरी करने के लिए स्विफ्ट कार से घूम-घूमकर रैकी किय थे. पकड़े गए तीनों चोर सचिन गौहर, साजिद खान, राजकुमार लालवानी के कब्जे से कुल 14,46,700 रूपये की कुल संपत्ति और नगदी जब्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details