मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस:निगरानी में रखे गए विदेश से लौटे तीन परिवार, किसी से नहीं मिलने की हिदायत

सिवनी जिले के तीन परिवार, जो विदेश यात्रा से लौटे हैं. उन्हे निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही 14 दिन से किसी दूसरे व्यक्ति से संपर्क न करने की हिदायत दी गई है.

Three families returned from abroad were kept under surveillance in seoni
विदेश से लौटे तीन परिवार निगरानी में रखे

By

Published : Mar 5, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 7:10 PM IST

सिवनी। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है. जिसके चलते विदेश से भ्रमण कर वापस आये तीन परिवारों को निगरानी में रखा गया है. जिसके चलते डॉक्टरों की टीम ने इन परिवारों से मुलाकात की है. हालांकि प्राथमिक जांच में वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.

निगरानी में रखे गए विदेश से लौटे तीन परिवार

दरअसल, ताप्ति कृषि केंद्र के संचालक गोपाल सनोडिया अपनी पत्नी, बच्चे और अन्य दो परिवारों के साथ विदेश घूमने थे. इस दौरान वे 20 फरवरी को जर्मनी, 21 फरवरी को ऑस्ट्रिया, 23 फरवरी को इटली, 24 को फ्लोरेंश, 25 और 26 फरवरी को रोम में थे. इसके बाद वे दुबई के रास्ते होते हुए 28 को मंबई पहुंचे. जिनकी चिकित्सीय दल द्वारा जांच की गई. जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ है. इसके बावजूद ऐतिहातन उन्हें निगरानी में रखा गया है.

चिकित्सीय दल के प्रभारी डॉ. एचपी पटेरिया ने बताया कि दोनों ही परिवारों को कोरोना वायरस के विषय में बताया गया. वहीं 4 दिनों तक किसी से संपर्क नहीं करने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही मुंह पर मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सुबह-शाम शरीर का तापक्रम नोट करने के साथ ही सादा और ताजा भोजन करने का सुझाव दिया गया है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details