सिवनी। चंदेनी और जोगीवाड़ा गांव के बीच चमारी रोड चौराहे में स्थित खाद बीज दुकानदार समेत दो अन्य आरोपियों को छपारा पुलिस ने यूरिया खाद की कालाबाजारी करते पकड़ा है. मौके से पुलिस ने 240 बोरी यूरिया खाद, ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी कुमार प्रतीक, एएसपी कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में छपारा पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर छपारा पुलिस की कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 3 गिरफ्तार - Chapra Police News
सिवनी जिले की छपारा पुलिस ने तीन लोगों को यूरिया खाद की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1.03 लाख रूपए की यूरिया खाद बरामद की है.
देर रात 11.45 बजे मुखबिर की सूचना पर छपारा पुलिस मौके पर पहुंची, चमारी चौराहे में स्थित खाद बीज के दुकानदार लुड़गी निवासी सियाराम अहिरवार और केकड़ा गांव निवासी रोहित अहिरवार को अधिक दाम पर कालाबाजारी करते हुए यूरिया खाद बेचने के मामले में हिरासत में लिया गया. इन्हें मौके पर ट्रक से यूरिया खाद की बोरी पास खड़े ट्रैक्टर में भरते पाया गया. साथ ही ट्रैक्टर-ड्राइवर नारायण सिंह मरकाम को भी हिरासत में लिया गया.
छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद की गई किसान नीमलेपित कंपनी की यूरिया खाद के संबंध में जानकारी लेने पर आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शासकीय दर से अधिक कीमत पर यूरिया खाद बेच रहे थे. इस पर पुलिस ने आवश्यक सेवा अधिनियम 1995 की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज किया है.