मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम तोड़ने में नाकाम हुए चोर, सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा - Seoni atm news

सिवनी जिले की लखनादौन क्षेत्र के घंसौर मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया, पर इसमें असफल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए अब पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

Seoni
घंसौर मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम

By

Published : Sep 21, 2020, 2:14 AM IST

सिवनी। जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत घंसौर मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एटीएम से रुपयों की चोरी का प्रयास असफल होने के बाद अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, इसकी भनक लगने पर आसपास के लोगों के जागने से अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए.

एटीएम में चोरी की वारदात से घुसे अज्ञात चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश लेकिन वे सफल नहीं हुए. अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर चार से पांच की संख्या में थे, बीती रात हुई घटना की तफ्तीश पुलिस ने शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details