मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक से 50 लाख रुपए की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद - SBI Branch Kevalari

जिले की SBI बैंक में एक महिला चोर ने 50 हजार रपए बैंग से पार कर दिए. हालांकि चोरी करते महिला आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गई.

Thieves appear in CCTV
चोर सीसीटीवी में कैद

By

Published : Feb 24, 2021, 3:27 PM IST

सिवनी। जिले के केवलारी एसबीआई शाखा से एक महिला आरोपी ने 50 हजार रुपए पार कर दिए. हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस इसी सीसीटीवी के आधार पर महिला आरोपी की तलाश कर रही है.

चोर सीसीटीवी में कैद

ऐसे हुए 50 हजार रुपए की चोरी

भारतीय स्टेट बैंक शाखा केवलारी में 22 फरवरी को तारासन बाई 50 हजार रुपयों से भरा बैग अपने पास रखी थी, जिस पर पहले से नजर जमाए सक्रिय चोर ने बिना देर किए 50 हजार रुपए बैग से निकाल लिए और फरार हो गई. जब बैग के मालिक ने बैंक से निकलने से पहले ने बैग को वापस देखा तो उसमें रुपए नहीं थे.

चोर सीसीटीवी में कैद

संदिग्ध महिला सीसीटीवी में कैद

पैसे गायब होने के बाद महिला के शोर मचाने पर बैंक प्रबंधक ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में महिला के आसपास घूम रही एक अन्य महिला बैंक से नदारद थी, जो कि अन्य जगह लगे सीसीटीवी में भागते हुए कार में बैठती हुई नजर आई. सीसीटीवी फुटेज से निकाली गई फोटो के आधार पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने फुटेज में दिखाई दे रही महिला और पुरुष की पतासाजी के लिए पोस्टर जारी कर दिए हैं.

पुलिस ने जारी किया ईनाम

शहर में सक्रिय है चोर गिरोह, पहले भी हुई चोरी

कुछ दिन पहले भी सेंट्रल बैंक शाखा से एक व्यक्ति के एक लाख रुपये चोरों ने पार कर दिए थे, जिसका अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है.

सुरक्षा के नहीं इंतजाम

नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दोनों महत्वपूर्ण बैंक हैं. इसके बावजूद यहां सुरक्षा के नाम पर कोई सुविधा नहीं है. न ही सुरक्षा गार्ड हैं और ना ही अन्य सुविधाएं दी गई हैं. बता दें कि बैंकों में ग्राहकों के लिए बैठक व्यवस्था से लेकर पेयजल व्यवस्था तक की कोई सुविधा नहीं है. जबकि हर दिन बैंक में हजारों लोग आते हैं.

बैंकों में नहीं पार्किंग की व्यवस्था

दोनों ही बैंक मुख्य मार्ग के किनारे ही संचालित हैं, जिसके बाद भी बैंकों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. पार्किंग न होने से आम लोगों को सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता है. जिससे रोजाना यहां जाम लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details