मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने वैनगंगा नदी में लगाई छलांग, 24 घंटे बाद मिला शव - वैनगंगा नदी में युवक ने लगाई छलांग

जिले के छपारा में कुछ दबंग रसूखदारों की प्रताड़ना से तंग आकर हिमांशु नामक एक युवक ने वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी थी. 24 घंटे बाद अब युवक की लाश वैनगंगा नदी में मिल गई है.

The young man jumped into the Banganga river in Seoni
युवक ने वैनगंगा नदी में लगाई छलांग

By

Published : Jul 29, 2020, 6:22 PM IST

सिवनी। जिले के छपारा में कुछ दबंग रसूखदारों की प्रताड़ना से तंग आकर हिमांशु नामक एक युवक ने वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी थी. 24 घंटे बाद अब युवक की लाश बेनगंगा नदी में मिल गई है. मृतक युवक के पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर ने छपारा के 3 रसूखदार दबंग के विरुद्ध आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र को मारा गया है. जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गया, जिसके चलते उसने वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी.

युवक ने वैनगंगा नदी में लगाई छलांग

आपको बता दें कि शव नदी से निकलने के बाद पिता राजेंद्र ठाकुर इस बात पर अड़े रहे की घटना में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए इसके बाद ही पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाया जाए. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया है. इस घटना के बाद एसडीओपी पारुल शर्मा ने मृतक युवक के परिजनों से मिलीं और उन्हें आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को सजा दी जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही दोषियों पर सख्त से सख्त कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details