मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां विफल है स्वच्छ भारत अभियान, शहर में जगह-जगह फैली है गंदगी

सिवनी के छपारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना क्षेत्र में पूरी तरीके से विफल नजर आ रही है.

जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर

By

Published : Oct 22, 2019, 5:42 PM IST

सिवनी। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सिवनी के छपारा में पलीता लग रहा है. ग्राम पंचायत क्षेत्रों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान से साफ सुथरे नगर की जो उम्मीद जगी थी, वह पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. नगर के हालात बद से बदत्तर हो गए हैं.

जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर


सिवनी की जीवनदायिनी बैनगंगा नदी प्रदूषण का शिकार है. जनपद पंचायत कार्यालय से लेकर बैनगंगा नदी तट तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नागरिकों का कहना है कि नेताओं और जनप्रतिनिधियों को हाथ में झाड़ू लिए स्वच्छता का संदेश देते नजर आते हैं, लेकिन वास्तव में जहां गंदगी का अंबार है उन स्थानों को साफ करने की बात आई तो कोई ध्यान नहीं देता. इसका जीता जागता उदाहरण छपारा में देखा जा सकता है. मामले में सीईओ बीड़ी चौधरी ने कहा कि छपारा में कूड़ा फेंकने के लिए कोई चिन्हित स्थान नहीं है. राजस्व विभाग से मांग की गई है, जिसकी भूमि आवंटित होते ही सभी स्थानों की गंदगी को हटाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details