सिवनी। जिला पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया...जिससे न सिर्फ एक साथ कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई, बल्कि उनके मन में पुलिस के लिए सम्मान भी बढ़ गया है. सिवनी पुलिस की साइबर सेल ने 73 लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढ़ निकाला है.
सिवनी साइबर पुलिस ने खोजे गुम 73 मोबाइल, मालिकों के चेहरों पर दिखी खुशी - मोबाइल टेक्नॉलॉजी
सिवनी साइबर सेल ने गुम हुए करीब 73 मोबाइल को खोज निकाला है, जिनकी कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
सिवनी साइबर पुलिस ने खोजे गुमे 73 मोबाइल
साइबर सेल ने मोबाइल टेक्नॉलॉजी के जरिए सभी मोबाइलों को जब्त किया है, जिसके बाद मोबाइलों को उनके मालिकों को एसपी ऑफिस में बुलाकर सम्मान सहित सौंपा गया. सिवनी एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि इन 73 मोबाइलों की कीमत करीब 7 लाख 50 हजार है. साइबर सेल के अथक प्रयासों से चोरी हुए मोबाइल को खोजा गया.