सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए. मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा.
शनिवार को कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार ट्रैक्टर वाहन में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था. किसान का बेटा ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था. वाहन चलते समय बालक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा. बालक का शरीर घूमते रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया. कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया. वहीं इस पूरी दर्दनाक घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पलक झपकते ही टुकड़ों में बंट गया जिगर का टुकड़ा, टोकरी में समेटा शव - शव
सिवनी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जिसमें पिता की जरा सी लापरवाही से बेटे के कई टुकड़े हो गए.
पलक झपकते ही टुकड़ों में बंट गया जिगर का टुकड़ा
नोट- वीडियो वीभत्स होने के चलते नहीं लगाया गया है.