मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घायल हुई बाघिन का फिर से इलाज, बाघों से भिड़ंत में हुई थी जख्मी

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन को बाघों से भिड़ंत के दौरान चोट आई थी, जिसका रेस्क्यू कर इलाज किया गया.

The injured tigress continues to be treated again
घायल हुई बाघिन का फिर से इलाज जारी

By

Published : Dec 9, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 3:21 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा शावक को जन्म देने वाली बाघिन (टी 15) घायल हो गई थी, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया. बाघिन को दवाएं दी गईं, जिसके बाद बाघिन ने शिकार भी किया. वहीं दूसरी बार भी बाघिन घायल हो गई, जिसका इलाज किया गया. उसे 3 डॉट देकर अलग-अलग दवाएं दी गईं. अब उसके स्वास्थ्य में सुधार है.

बाघों के हमले में हुई थी घायल

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बाघिन की भिड़ंत बाघों से हुई थी, जिसमें उसकी गर्दन और दोनों पैरों में गहरे घाव लगे थे. गश्त के दौरान वन विभाग की नजर पड़ी, जिसके बाद तत्काल उसका इलाज किया गया.

घायल हुई बाघिन का फिर से इलाज

आपको बता दें कि कॉलर वाली ये बाघिन अब तक 29 शावक दे चुकी है. वर्तमान में उसके चार शावक हैं, जो 11 माह के हो चुके हैं. उसकी उम्र करीब 15 वर्ष है. वर्ष 2010 में उसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया था. ये सबसे अधिक शावक देने वाली बाघिन मानी गई.

Last Updated : Dec 9, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details