सिवनी।आमतौर पर प्राइवेट स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के अभाव की बात कही जाती थी. लेकिन, सिवनी के सरकारी स्कूलों को देखकर इस बात से राहत मिल सकती है. कलेक्टर प्रवीण सिंह और स्कूल के शिक्षकों के प्रयास से 'मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी' योजना जिले के स्कूलों में चलाई जा रही है, जिससे जिले सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस तैयार की जा रही हैं.
यहां प्राइमरी स्कूलों के कायाकल्प किए गए हैं, बताया जाता है कि छपारा विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र छपारा के अंतर्गत आने वाले जनपद शिक्षा केंद्र पायलीकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने शिरकत की और प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को कलेक्टर के हाथों प्रशस्ति पत्र भी दिए गए.