मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी : थाना प्रभारी की अनोखी पहल, मरीजों को दिया चाय और बिस्किट - seoni

लखनादौन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक अनोखी पहल का प्रस्ताव रखा जिस पर लोग सहमत हुए. इस प्रस्ताव में अस्पताल में भर्त्ती मरीज़ों और उनके परिजनों को सुबह के समय चाय बिस्किट और ब्रेड का वितरण किया जाएगा.

बिस्किट वितरित करते हुए

By

Published : Jul 21, 2019, 12:41 PM IST

सिवनी। वैसे तो अस्पताल में भर्त्ती मरीजों को पौष्टिक नाश्ता और भोजन देने का काम स्वास्थ्य विभाग का है, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग को भारी भरकम बजट भी मिलता है, पर मरीज़ों की सुविधा की दृष्टि से लखनादौन पुलिस ने सराहनीय पहल की है. थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को चाय, ब्रेड और बिस्किट वितरित करने की पहल शुरू की है.

बिस्किट वितरित करते हुए

लखनादौन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक अनोखी पहल का प्रस्ताव रखा जिस पर लोग सहमत हुए. इस प्रस्ताव में अस्पताल में भर्त्ती मरीज़ों और उनके परिजनों को सुबह के समय चाय, बिस्किट और ब्रेड का वितरित करने का निर्णय लिया गया.


इसके तहत स्वयं महादेव नागोतिया ने आज सुबह शासकीय सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचकर सिविल अस्पताल में भर्त्ती लगभग 03 दर्जन मरीज़ों सहित उनके परिजनों को सुबह की चाय के साथ बिस्किट और ब्रेड वितरित किया. साथ ही उनके स्टाफ ने भी सहयोग किया. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि गरीब परिवारों के यहां किसी की मौत होने पर कफन-दफन की जिम्मेदारी ली है. गौरतलब है कि लखनादौन थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने अवैध शराब विक्री पर काफी हद तक लगाम लगाया है. तो जुआरियों और सटोरियों पर भी कार्रवाई करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details