मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 साल से पशु अस्पताल में हो रहा भविष्य निर्माण, अजब MP में गजब शिक्षा का हाल

सिवनी जिले के बकौड़ा गांव में स्कूल भवन नहीं होने से बच्चों को पशु औषधालय में बैठकर पढ़ना पड़ रहा है. पिछले दस सालों से स्कूल भवन नहीं बना है. स्कूल शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

10 साल से नहीं बना स्कूल भवन, पशु औषधालय में पढ़ रहे छात्र

By

Published : Aug 28, 2019, 10:44 PM IST

सिवनी। जिले के छपारा विकास खंड के बकौड़ा सिवनी में स्कूल भवन नहीं होने से छात्र पंचायत भवन और पशु चिकित्सालय में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. बकौड़ा विद्यालय को 2009 में हाईस्कूल और 2018 में हायर सेकेंड्री का दर्जा दिया गया था, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा भवन का निर्माण नहीं कराया गया.

10 साल से नहीं बना स्कूल भवन, पशु औषधालय में पढ़ रहे छात्र

बकोड़ा सिवनी के शासकीय स्कूल में 159 छात्र हैं, फिर भी सरकार स्कूल की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. बच्चों ने बताया कि मिडिल स्कूल के अतिरिक्त भवनों में कक्षाएं लग रही हैं, इन कक्षाओं की छतों से पानी टपक रहा है.

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2009 में बकौड़ा सिवनी को हाईस्कूल किया गया था, तभी से पंचायत भवन में कक्षाएं संचालित हो रहा हैं, लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी हाई स्कूल की बिल्डिंग नहीं बन पाई. स्कूल को 2018 में हायर सेकेंड्री का दर्जा दिया गया, जिसकी कक्षाएं पशु औषधालय के बरामदे में लगाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details