मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में आफत की बारिश, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे छात्र - बारिश से नदी-नाले उफान पर

पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सिवनी में भी जनजीवन अस्तव्यस्त है और लोग उफनते नदी-नाले पार कर रहे हैं.

सिवनी में जोरदार बारिश

By

Published : Aug 9, 2019, 12:46 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश का सिवनी जिला भी जोरदार की बारिश की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. स्कूली बच्चों से लेकर बूढ़े सभी तेज बहाव के बीच पुल पार कर रहे हैं. स्कूल जाने के लिए मजबूर छात्रों को उफनते नदी-नालों को पार करना पड़ रहा है.

दरअसल, लखनादौन से मेहगांव सिरोलीपार होते हुए कपारगढ़ तक 12 किलोमीटर का रास्ता है. इसी रास्ते से स्कूली बच्चे लखनादौन पढ़ने आते हैं. इस रास्ते पर दो नाले पड़ते हैं, जो फिलहाल उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं.

जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग

नालों के पुल के दोनों तरफ बाउंड्री भी नहीं है, जिससे पुल की चौड़ाई भी समझ में नहीं आती है. ऐसे में पुलिया को पार करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है. पिछले दिनों एक बाइक सवार घर लौटते वक्त उफनते नाले के बीच पुलिया को पार कर रहा था, इसी दौरान तेज बहाव से बाइक सवार बह गया, जिसका शव मौके से तीन किलोमीटूर दूर मिला था. इसके बाद भी प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है और लोग भी अलर्ट जारी होने के बावजूद सावधानी नहीं बरत रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details