सिवनी। पटवारी संघ और सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. पटवारियों की हड़ताल को अब राजस्व निरीक्षकों ने भी अपना समर्थन दे दिया है. जिसके बाद सिवनी में पटवारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हड़ताल को जारी रखा है.
पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर सिवनी जिले के सभी पटवारियों ने धरना देना शुरु कर दिया है. इस दौरान पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष, हड़ताल कर रहे पटवारियों से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री का बयान सभी पटवारियों का अपमान है.
माफी मांगे मंत्री जीतू पटवारी
पटवारी संघ ने कहा है कि मंत्री जीतू पटवारी, प्रदेश के पटवारियों से मांफी मांगे. तभी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त होगी. नहीं तो पटवारी संघ उग्र आंदोलन करेगा.
सरकारी कामकाज ठप्प
पटवारियों की हड़ताल के चलते अब राजस्व निरीक्षकों भी हड़ताल के समर्थन में आ गए है जिससे राजस्व विभाग के कामकाज पर विपरित असर पड़ रहा है.
क्या बोला था मंत्री जीतू पटवारी ने
खेल एंव युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पटवारियों को 100 प्रतिशत रिश्वत लेने वाला बताया था. जिसके बाद से नाराज पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया था.