सिवनी। जिला में कोरोना वायरस से रोकथाम और बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास लगातार किये जा रहे है और लोगो से घर मे रहने की लगातार अपील की जा रही है. उसके बाद भी बहुत से लोगों मे कोरोना का भय नही दिख रहा है. खुले आम बिना डरे लोग घरो से बाहर निकल रहे हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, 147 लोगों से वसूले गए इतने रूपए - seoni police
सिवनी में लोग लॉकडाउन में बिना डरे घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिसमें लॉकडाउन के नियमों को तोड़े जाने पर लोगों से चालान वसूला है.
जिनके साथ अब प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत जिले में कल 08 को देर रात तक कार्रवाई की. जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क, गमछा मुंह पर लगाकर घूमने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के कारण SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के गठित दल द्वारा तहसीलदार नें व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है.
जिसमें कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया ये जुर्माना अलग अलग तहसीलो से वसूला गया हैं. जिनमे तहसील सिवनी के 11 व्यक्तियों पर 9000, धनौरा तहसील अंतर्गत 44 व्यक्तियों पर 2960 रुपये, घंसौर तहसील अंतर्गत 50 व्यक्तियों पर 3550, बरघाट तहसील अंतर्गत 17 व्यक्तियों पर 8500, लखनादौन तहसील अंतर्गत 25 व्यक्तियों पर 2150 यानी जिला भर से कुल मिलाकर 147 लोगों से 26160 रुपये जुर्माना वसूला गया.
वही जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉक डाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर न थूके.