मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी बने ग्रामीणों के लिए मसीहा, बाढ़ के कारण बही सड़क को कराया सही - बाढ़ में खराब हुई थी फसल

सिवनी जिले के भीमगढ़ में पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण सड़क और पुल बह गए थे. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके देखते हुए थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से सड़क को दोबारा सुधरवाने का फैसला किया.

Station in-charge improved the road that had been washed away due to floods in seoni
बाढ़ के कारण बही सड़क को सुधरवाया

By

Published : Sep 12, 2020, 4:56 PM IST

सिवनी।जिले के छपारा थाना अंतर्गत आने वाले भीमगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी ने "जहां चाह वहां राह" जैसी कहावत को सही सिद्ध किया है. उनकी मजबूत इच्छा शक्ति और संकल्प के कारण ही ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिल सकी है. थाना प्रभारी ने बाढ़ के कारण बह चुकी रोड को दोबारा बनवाने का फैसला लिया और ग्रामीणों के सहयोग से सड़क को लोगों के चलने लायक बनाया.

बताया जाता है कि संजय सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद भीमगढ़ गांव में बाढ़ गई थी. साथ ही भीमगढ नदी में बना पुल बह गया. जिसके कारण भीमगढ़ समेत लगभग 20 गांवों का छपारी सिवनी से संपर्क टूट गया था. आवागमन का प्रमुख रास्ता बंद होने से लोग गंगई रैयत मार्ग से आऩा-जाना करते थे, लेकिन बाढ़ के कारण यह रास्ता भी बह गया. इस सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया गया था. सड़क बह जाने के बाद ठेकेदार ने थोड़ा बहुत काम किया और सड़क में मिट्टी फैला कर चला गया. जिससे लोगों को आने-जाने में और भी परेशानी खड़ी हो गई.


ऐसे में भीमगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मनमोहन उपाध्याय लोगों के लिए मसीहा बने. उन्होंने ग्राम पंचायत भीमगढ और गंगाई के सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से इस मार्ग को चलने लायक बनाने के लिए सहयोग लिया. थाना प्रभारी इस रोड बनाने के लिए समर्पित हैं कि वे सामने से खड़े होकर पिछले 2 दिनों से भीमगढ मार्ग आने जाने के लिए बनवा रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों का बड़ा सहयोग उनको मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details