मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत स्तर पर सेनिटाइजर का छिड़काव, लॉकडाउन का पालन करने की सलाह

जिले के छपारा में लोगों को कोरोना महामारी के बारे में बताया जा रहा है. लोगों को बार-बार हाथ धोने, सेनिटाइजर का उपयोग की जानकारी दी जा रही है. ग्राम पंचायत शासन के नियमानुसार साद्य सामग्री को भी बांट रहा है.

By

Published : Apr 20, 2020, 10:35 PM IST

Sanitizer spray
सेनिटाइजर का छिड़काव

सिवनी। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ग्राम पंचायत छपारा भी कोरोना से बचाव के लिए सभी वार्डों, सावर्जनिक स्थान, मंदिरों तथा घरों में कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहा है. ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरजीत सिंह ने कहा कि सफाई अभियान में सहयोग करें और अपने घरों के आसपास गंदगी न होने दें. सभी जगहों पर सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है.

सेनिटाइजर का छिड़काव

साथ ही शासन के नियमानुसार ग्राम पंचायत खाद्य सामग्री को भी बांट रहा है. लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. जिन लोगों को बुखार, कफ और सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. लोगों को जागरुक करते हुए कहा जा रहा है कि इस महामारी से घबराएं नहीं. बार-बार हाथ धोएं और स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details