सिवनी। भारी बारिश के चलते वैनगंगा नदी उफान पर है, जिसके चलते संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के छ: गेट खोल दिये गए, संजय सरोवर बांध के गेट खोले जाने के बाद बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
भीमगढ़ बांध के छह गेट खोले गए, जायजा लेने के बाद कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट - seoni news
सिवनी जिले में हो रही भारी बारिश के चलते वैनगंगा नदी पर बने संजय सरोवर बांध के छ: गेट खोल दिए गए. जिससे आसपास के इलाकों में हाइअलर्ट जारी कर दिया गया है.
भीमगढ़ बांध के छह गेट खोले गए
बता दें कि संजय सरोवर बांध वैनगंगा नदी पर बना है. पिछले तीन सालों के बाद इस साल अधिक वर्षा होने के चलते शनिवार देर रात से गेट खोले गए हैं, जिनसे 72000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
संजय सरोवर बांध का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर प्रवीण सिंह ने तकनीकी सिस्टम के साथ अन्य विभागीय जानकारी ली. साथ ही आस-पास के रहवासी इलाकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.