MP Assembly Election: सिवनी में कोहराम मचा दूंगा के बयान पर राजनीति तेज, कोलारस में कांग्रेस का बड़ा विकेट गिरा, मंडला दौरे पर सीएम शिवराज - Kolaras News Update
मध्यप्रदेश में चुनावी साल है. इसका शंखनाद भी हो चुका है. जहां बीजेपी सत्ता वापसी का इंतजार कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी कुर्सी पर बैठने का ख्वाब पाली हुई है. इस्तीफो का दौर और सियासी बयानबाजी का सिलसिला चल निकला है. आइए जानते हैं, क्या हैं इस बार चुनावी समीकरण..
सिवनी। मध्य प्रदेश में चुनाव का शंखनाद हो चुका है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी जनता को लुभाने के लिए जुबानी जंग कर रही है. ऐसे में केवलारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह के धमकाने वाले बयान पर अपना पक्ष रखा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह बाहुबली हैं. वह मुझे हानी पहुंचने मेरे गृह ग्राम आकर कोहराम मचाएंगे, तो वहां की जनता मेरी रक्षा करेगी. हम आपको बता दें कि केवलारी भाजपा विधायक राकेश पाल ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विगत दिनों अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि अगर मेरे कार्यकर्ताओं पर उंगली भी उठेगी तो बर्रा में जाकर कोहराम मचाऊंगा. हम आपको बता दें कि केवलारी विधानसभा में राजनीति शुरू हो गई है और ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश सिंह ठाकुर ने विधायक द्वारा दिए गए बयान पर अब जाकर अपनी चुप्पी थोड़ी है और राजनीति शुरू कर दी है.
कोलारस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के भतीजे चंद्रपाल सिंह यादव ने दिया इस्तीफा
इधर, शिवपुरी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को भाजपा के बदरवास मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भाजपा को किसान विरोधी पार्टी बताते हुए इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि भाजपा सरकार की रीति-नीति अब बदल गई है. पार्टी में भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है. इसके अलावा शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.
उनका आरोप है कि नेताओं की स्थिती यह है कि जिले के प्रभारी मंत्री ने लगातार पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं. उनके ही काम नहीं हो पा रहे हैं. बकौल चंद्रपाल सिंह यादव हमने तो मृत प्राय व्यक्ति की तरह मंडल अध्यक्ष के रूप में काम किया है. ऐसे में अब भाजपा में दम घुटने लगा है, इसी के चलते भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं.
बदरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव को अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के जीजाजी हैं. 2 दिन पहले ही भाई साहब यादव और उनके पुत्र अजय राव यादव ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके ही इस्तीफा देने के 48 घंटे बाद आज उनके दामाद ने भी इस्तीफा दे दिया है. बता दें, चन्द्र पाल सिंह यादव कोलारस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के भतीजे हैं.
मंडला दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन मंडला हुआ. उन्होंने तीनो विधानसभा मे शिरकत की. साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते साथ रहे. मंडला के घुंघरी मे वे पहुंचे और कांग्रेस, कमलनाथ की पूर्व सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा- कांग्रेस सरकार आदिवासी गरीब जनता को ठगी है. कांग्रेस ने आदिवासियों की योजनाओं को बंद कर दिया था. मंच से संबोधित करते हुए कहा की प्रियंका गांधी कहती हैं, शिवराज चप्पल जूते चप्पल बांटने की बात करती हैं. आखिर क्यों न बांटे. वहीं, शिवराज शाह ने विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि वो हमेशा बहनों भाइयों बच्चों के हितेषी रहेंगे और बहनों के खाते मे 1250 राशि से बढ़ाकर 3 हजार करूंगा.