मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहनों ने जेल में बंद भाईयों को बांधी राखी, मांगी जल्दी रिहा होने की दुआ - mp seoni news rakhi jail

जिले के सर्किल जेल और उप जेल लखनादौन में बंद कैदी भाईयों को बहनों ने बांधी राखी.

जेल परिसर में भाईयों को राखी बांधती बहनें

By

Published : Aug 16, 2019, 2:43 AM IST

सिवनी। रक्षाबंधन का त्यौहार हो तो भला कोई बहन अपने भाई को राखी बांधने से पीछे कैसे रह सकती है. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जिले के सर्किल जेल और उप जेल लखनादौन में. जहां बहनों ने जेल में सजा काट रहे अपने भाइयों को राखी बांधी और उन्हे मिठाई खिलाई. जिसके बाद बहनों ने भाईयों के जेल से जल्दी रिहाई की दुआ की.

बहनों ने जेल में बंद भाईयों को बांधी राखी

हर साल की तरह इस बार भी जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी बांधने आई. जेल में बंद कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह आठ बजे से ही कारागार में महिलाओं की कतारें लगने लगी थी. जेल प्रशासन ने भी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. कैदियों के लिए बाहर से लाए गए सामान और मिठाईयों की चैकिंग कर जेल परिसर में जाने दिया गया.

बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया. बहनों ने भाईयों के जेल से जल्दी रिहाई की दुआ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details