मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं अहीर नृत्य तो कहीं दही-हांडी और राधा-कृष्ण की झांकियां निकाल मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

सिवनी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर और राधा-कृष्ण की झांकियां निकालकर त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

By

Published : Aug 24, 2019, 11:01 AM IST

सिवनी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जिले में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही. जन्माष्टमी दो दिन होने की वजह से जन्मोत्सव का आयोजन रात्रि12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद विधिवत पूजन कर सुबह से दिनभर चलेगा. सिवनी के राधा-कृष्ण मंदिर, तहसील लखनादौन, घंसौर, केवलारी, धनोरा, छपारा और अन्य जगहों पर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर कई आयोजन किए गए.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


अहिरी नृत्य करते हुए निकला चल समारोह


लखनादौन के रामकृष्ण मंदिर से यादव समाज ने नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला. जिसमें अहिरी नृत्य करते हुए नर्तक दल और भगवान श्री कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया.


दही-हांडी और राधा-कृष्ण की झांकियों ने मोहा मन


घंसौर में यदुवंशियों ने विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें राधा-कृष्ण की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया. सभी कस्बों और गांवों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां रात में मटकी फोड़ प्रतियोगिता हर गली-मोहल्लों में रखी गई. कई जगहों पर जन्माष्टमी पर धार्मिक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन भी देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details