सिवनी।जिले में भ्रष्टाचार का नायाब नमूना देखने को मिला है. जहां करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया. प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है. हैरानी की बात है कि यह है कि पुल करीब एक महीने पहले ही शुरू हुआ था. अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था. लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था. टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां नदी के बढ़े हुए जल स्तर के बीच टूटा हुआ पुल भी नजर आ रहा है.
सिवनी में उद्घाटन से पहले बहा करोड़ों की लागत से बना पुल, 300 मीटर की है लंबाई - Shedding bridge costing crores
सिवनी में हो रही लगातार बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. बता दें कि जिले में 3 करोड़ 7 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ पुल रविवार को जलसमाधि लेता नजर आया.
उद्घाटन के पहले ही बहा पुल
बता दें कि बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे. पानी का बहाव इतना तेज़ था कि इस पुल से करीब दस फीट ऊपर से होकर पानी जा रहा था. वहीं जब रविवार सुबह पानी कम हुआ, तो ये पुल जलसमाधि लेता हुआ नजर आया. आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक एक दिन की सामान्य बारिश 0.42 इंच से 397 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है.
Last Updated : Aug 30, 2020, 8:37 PM IST