मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत - Bhimgarh resident

जिले के घुनई घाटी में एनएच-7 पर सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसके चलते एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके मौत हो गई.

सिवनी में गंभीर सड़क हादसा

By

Published : Oct 7, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:24 PM IST

सिवनी।जिले के घुनई घाटी में एनएच-7 पर सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक को नागपुर रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

सिवनी में भीषण सड़क हादसा

दरअसल, सुबह करीब 8.30 बजे आलू से भरा ट्रक जबलपुर से सिवनी आ रहा था, इसी दौरान भीमगढ़ निवासी अंसारी परिवार सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर जा रहा था. तभी एक बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं ट्रक भी पलट गया, जिसके चालक व क्लीनर फरार बताए जा रहे है.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई और इसमें सवार अंसारी परिवार के सात लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इस भयावह हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. वहीं घटना की सूचना लगते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Last Updated : Oct 7, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details