मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी रामभद्राचार्य बोले-सनातन धर्म को नष्ट करने की नीयत से बनाया गया इंडिया गठबंधन, उदयनिधि जल्द हो जाएंगे अस्तनिधि - Rambhadracharya on India alliance

Rambhadracharya Statement on India Alliance: सिवनी जिले में कथा कर रहे जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने की लिए बनाया गया है. लेकिन जो लोग ऐसा कह रहे हैं वे खुद मिट जाएंगे.

Rambhadracharya on India alliance
स्वामी रामभद्राचार्य का बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 10:34 PM IST

स्वामी रामभद्राचार्य का बयान

सिवनी।जगतगुरु रामभद्राचार्य की सिवनी जिले में रामकथा चल रही है. कथा के अंतिम दिन जगतगुरु रामभद्राचार्य ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. रामभद्राचार्य जी ने कहा, कि यह जो इंडिया गठबंधन है वह सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है. यह घमंडी गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होगा.

देश को खंडित कर रहा इंडिया गठबंधन: जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि''इंडिया गठबंधनविधर्मियों के हाथों में भारत को सौंपना चाहता है. इंडिया गठबंधन की मनशा है कि देश एक बार फिर से गुलाम हो जाए.'' स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''आखिर इन लोगों का इतना साहस कैसे हो जाता है कि यह सनातन धर्म को डेंगू, कोरोना, और एड्स बताते हैं.

Also Read:

उदय निधि जल्द हो जाएंगे अस्तनिधि:जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ''मैं स्टालिन की तीन पीढियां की कुंडली जानता हूं. करुणानिधि ने अपने बेटे का नाम रूस के सबसे दुष्ट नेता स्टालिन के नाम पर रखा था.'' दरअसल रूस के नेता की श्रद्धांजलि के दौरान करुणानिधि ने कहा था कि वह अपने बेटे का नाम स्टालिन रखेंगे. रामभद्राचार्य ने कहा कि ''तुम पहले हिंदू थे लेकिन अब तुमने अपना धर्म बदल लिया है.'' साथ ही रामभद्राचार्य ने कहा कि तुम्हारा नाम उदयनिधि भले हो लेकिन जल्द ही अब तुम अस्तनिधि हो जाओगे, ऐसा मेरा श्राप है.''

Last Updated : Sep 17, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details