सिवनी। जिले की आदेगांव थाना पुलिस ने मोहगांव काछी गांव में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि हत्या उसके चचेरे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी, दोनों ने मिलकर गला घोंटने के बाद पत्थर में बांधकर कुएं में फेंक दिया था. सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में बने कुएं में लाश मिलने की सूचना पुलिस को 24 मई को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है.
चचेरे भाई ने ही कत्ल कर कुएं में फेंका था शवः पुलिस - Police arrested the accused
पत्नी के चरित्र पर शक करना पति की जान का दुश्मन बन गया और उसके चचेरे भाई ने ही उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया.
अंधे कत्ल का खुलासा
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने परतेती थाना स्तर पर एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि मृतक को शक था कि उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध है, जिसके बाद पुलिस ने संदेही से पूछताछ की तो पता चला कि शक की वजह से उसकी मृतक से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने उसे ठिकाने लगा दिया.