मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चचेरे भाई ने ही कत्ल कर कुएं में फेंका था शवः पुलिस - Police arrested the accused

पत्नी के चरित्र पर शक करना पति की जान का दुश्मन बन गया और उसके चचेरे भाई ने ही उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया.

blind murder
अंधे कत्ल का खुलासा

By

Published : May 30, 2020, 6:53 PM IST

सिवनी। जिले की आदेगांव थाना पुलिस ने मोहगांव काछी गांव में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि हत्या उसके चचेरे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी, दोनों ने मिलकर गला घोंटने के बाद पत्थर में बांधकर कुएं में फेंक दिया था. सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में बने कुएं में लाश मिलने की सूचना पुलिस को 24 मई को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है.

अंधे कत्ल का खुलासा

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने परतेती थाना स्तर पर एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि मृतक को शक था कि उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध है, जिसके बाद पुलिस ने संदेही से पूछताछ की तो पता चला कि शक की वजह से उसकी मृतक से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने उसे ठिकाने लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details