सिवनी।सिवनी में लॉकडाउन के बावजूद लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूम रहे हैं. जहां पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकल रहे लोगों को दोनों हाथों से कान पकड़कर बिना रुके 50-50 उठक-बैठक लगवाए. साथ ही पुलिस ने बिना मास्क के बाहर निकले लोगों को खुद मास्क भी दिए और घरों में रहने की अपील की.
घरों से बाहर निकल रहे लोगों से उठक-बैठक लगवा रही पुलिस - लोगों से उठक-बेठक लगवा रही पुलिस
सिवनी में लॉकडाउन के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. लेकिन बावजूद इसके बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को अब पुलिस दोनो हाथों से कान पकड़कर बिना रुके 50-50 उठक-बैठक लगवा रही है.
सुरक्षा में लगी सिवनी पुलिस ने सड़कों पर घूमने वालों के हाथ में एक पोस्टर थमाकर फोटो सोशल मीडिया में खूब शेयर की, जिससे कि अन्य लोग डर से बाहर न निकलें. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस को लोग घूमते हुए नजर आए. इस बार पुलिस ने उनके साथ एक अलग ही तरीका अपनाया और उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए उनसे दोनों हाथों से कानों को पकड़कर बिना रुके 50-50 उठक बैठक लगवाई. वहीं बिना मास्क के बाहर निकले लोगों को खुद मास्क भी दिए. साथ ही समझाइश दी जा रही हैं कि घरों से बाहर न निकलें और घर पर ही सुरक्षित रहें.