सिवनी। कहते हैं कि पुलिस केवल वर्दी का रोब और खौफ दिखाती है. लेकिन यदि पुलिस विभाग के हर तबके पर जाकर गहराई से देखा जाये तो हर पुलिस कर्मी के रवैये में काम करने के ढंग में तरीका और सलीका में फर्क रहता है. जहां जिले की बंडोल थाना पुलिस ने एक शिकायत पर लेनदार को थाना में बुलाकर समझाइश दी और पीड़ित महिला को घर जाकर उसके पैसे वापस दिलाए गए.
वर्दी ने दिखाई हमदर्दी, घर जाकर दिलाए महिला के पैसे - Bandol Police Seoni
सिवनी जिले की बंडोल थाना पुलिस ने वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी की कहावत को सच कर दिखाया है. बंडोल पुलिस ने महिला की शिकायत पर ना सिर्फ लेनदार को समझाइश दी, बल्कि महिला के घर पहुंचकर उसके पैसे दिए गए.
जानकारी के अनुसार अरुणा चौहान निवासी भैरोगंज सिवनी ने बंडोल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति लकवा की बीमारी से पीड़ित है. जिसे इलाज के दौरान नागपुर से सिवनी वापस आते समय बस मे बैठे व्यक्ति ब्रजमोहन जघेला निवासी बिहिरिया से जान पहचान हो गई. जिसके बाद जमीन के कागजात ठीक कराने के लिए ब्रजमोहन ने अरूणा चौहान से 16 हजार रूपये लिए थे. लेकिन जमीन के कागजात का काम नहीं हुआ. जिसके बाद बार-बार पैसे मांगने पर भी ब्रजमोहन द्वारा महिला को पैसे नहीं लौटाए गए.
मामले की शिकायत महिला ने बंडोल थाना में दर्ज कराई थी. जिस पर थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा प्रधान आरक्षक जसवंत सिह के माध्यम से अनावेदक को तलब कर समझाईश देकर महिला को 16 हजार रूपये घर जाकर दिए गए. पुलिस इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं.