सिवनी। उगली थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन मामले को लेकर पुलिस ने चार ईसाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की अग्रिम जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस. परिवार पर डाला गया दबाव
बता दें कि ग्राम पांडिया छपारा में विगत दिवस ईसाई मिशनरियों द्वारा एक गरीब परिवार को इलाज के नाम पर आश्वासन देते हुए तरह-तरह के भय और प्रलोभन दिए गए. उन पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला गया.
धर्म परिवर्तन कराकर नाबालिग से निकाह करने का आरोप, तीन लोग गिरफ्तार
इसकी शिकायत हिंदू परिवार ने उगली थाने में की. वहीं मामले में सामाजिक संगठन धर्म रक्षा सेना की सक्रियता के बाद पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में चार ईसाई धर्म प्रचारकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (ए), 34 एवं मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.