सिवनी। आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सात सटोरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 13 लाख 39 हजार 500 रुपये की नकदी जब्त की है. वहीं अन्य तीन आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने सटोरियों से 24 लाख रुपये कीमत की इनोवा सहित दो लैपटॉप, 19 मोबाइल हैंडसेट, एक टीवी, तीन डायरी व एक केलकुलेटर जब्त किया है. जब्त वाहन, सामग्री व नकदी की कुल राशि 43 लाख रुपए बताई जा है.
सिवनी में सात सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कमलेश खरपुसे ने मामले का पर्दाफाश किया. इस दौरान एसडीओपी पारूल शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, एसआई गौरवज चाटे, एसआई जितेंद्र गढ़वाल सहित कार्रवाई में शामिल पुलिस बल मौजूद रहा.
मिल रही थी सूचनाएं
एएसपी कमलेश खरपुसे ने बताया कि कटंगी नाका क्षेत्र निवासी वीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी. 10 नवंबर को कोतवाली पुलिस को कटंगी नाका क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया. कटंगी नाका क्षेत्र में वीरेंद्र श्रीवास्तव अपने अन्य साथियों करन सुराना, सागर सुराना, आयुष छबलानी, पीयूष चौरसिया, सागर राय, दया बघेल, स्वपनिल जैन, अंकुर सेंगर, भानू सूर्यवंशी के साथ मिलकर सिवनी व आसपास के क्षेत्र के लोगों से हार-जीत का दाव लगवा रहा था, जिन्हें पकड़ लिया है.
घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
वीरेंद्र श्रीवास्तव मोबाइल फोन पर साथियों की मदद से 10 नवंबर को हुए मुंबई इंडियन व दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम के बीच हार-जीत का दांव लगा रहा था, साथ ही जीत-हार पर चुकारा राशि का भुगतान साथियों से कराया जा रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित वीरेंद्र पुत्र निर्मल श्रीवास्तव को कटंगी रोड क्षेत्र से धरदबोचा.
पुलिस कर रही फरार आरोपियों की तलाश
वीरेंद्र की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 19 मोबाइल हैंड सेंट, दो लेपटॉप, एक इनोवा कार व नकद. राशि जब्त की है. सभी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 4(क) सट्टा एक्ट व 109 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है. अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही हैं, इन आरोपियों से नकदी व सामग्री जब्त होने का अनुमान है.
इन आरोपियों से बनी जब्ती
-करन सूर्यवंशी व सागर सुराना से दस लाख सत्तर हजार र्स्पये नकद, 1 इनोवा कार कीमत चौबीस लाख, 3 मोबाइल कीमत करीब ढाई लाख रुपये,
-पीयूष चौरसिया से अस्सी हजार रुपये नकद, 1 लेपटाप, 8 मोबाइल,
-वीरेंद्र श्रीवास्तव से 13500 नकद, एक मोबाइल,
-आयुष छवलानी से पचास हजार रुपये, 1 टीवी, 3 मोबाइल फोन,
-भानू सूर्यवंशी से 51 हजार रुपये नकद, 3 डायरी पेन, केलकुलेटर, 1 मोबाइल,
-सागर राय से 75 हजार नकद, 1 लेपटॉप, 3 मोबाइल जब्त किया गया है.
प्रकरण में शामिल अन्य तीन आरोपी बींझावाड़ा निवासी दया बघेल, गणेश चौक निवासी स्वापिल जैन, छपारा निवासी अंकुर सेंगर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं.
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
बड़े आइपीएल सट्टे को पकड़ने में शामिल पुलिस टीम को एसपी कुमार प्रतीक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।. कार्रवाई में एसडओपी पारुल शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, एसआई जितेंद्र गढेवाल, गौरव चाटे, आशीष खोब्रागढ़े, प्रधन आरक्षक देवेंद्र जायसवाल, राहंगडाले, राजपूत, आरक्षक अंकित देशमुख, रवि, महेंद्र पटेल, विनय चौरिया, आत्माराम, शिवम बघेल, बालमुकुंद, अश्विन, चालक इरफान का योगदान रहा.