सिवनी। मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसे ने सभी चेहरे पर कुछ देर के लिए मायूसी ला दी है. यहां एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की असामयिक मौत हो गई. हादसा इतना दिल दुखाने वाला है कि प्रदेश के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी दुख जाहिर किया है. आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम.
क्या है पूरा घटनाक्रम: घटना सिवनी जिले धूमा थाने की है. यहां छपारा में कुएं में डूबने से पिता और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची ने सभी मृतकों को शव को कुएं से बाहर निकाला. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक, तीनों लोगों को शवों को कुएं से बाहर निकलवाया गया है. यहां के रहने वाले सुभाष साहू अपने खेत में फसल में दवा का छिड़काव करने के लिए गए थे. उसी दौरान उनका 13 साल का बेटे का पैर फिसला और वो कुएं में जा गिरे.
बेटे को बचाने के लिए सुभाष भी कुएं में कूदे. तभी वहीं पर खड़ी बेटी ने भी अपने भाई और पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. गहरे कुएं में डूबने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.