सिवनी।रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब तीन बजे दोपहिया वाहन से तीन आरोपियों को दो तेंदुए की खाल सहित अन्य सामग्री के साथ वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी बटकाखापा के आसपास क्षेत्रों के हैं. विभागीय टीम ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. पूर्व वनमंडल के डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम खरीददार बनकर आरोपियों से खाल लेने पहुंची थी. वन विभाग के अनुसार अमरवाड़ा के बांका तिराहा के पास तीन आरोपियों को धर दबोचा. leopard Skin Smugglers Arrested
मुखबिर से मिली सूचना :मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिवनी और छिंदवाड़ा पूर्व वनमंडल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. सिवनी वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि तेंदुए की खाल की तस्करी कर छिंदवाड़ा पहुंचाया गया है. सूचना के आधार पर अमरवाड़ा वन क्षेत्र के बटकाखापा में दोनों जिलों के संयुक्त दल ने एक साथ तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान बटकाखापा के बांका तिराहे के पास घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया. तलाश की गई तो तीनों आरोपियों के पास से दो नग तेंदुए की खाल और अन्य सामग्री बरामद की गई. leopard Skin Smugglers Arrested