सिवनी।मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार को धनौरा विकासखंड के ग्राम साजपनी पहुंचे. हेलीपेड पर सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, केवलारी विधायक राकेश पाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे एवं कलेक्टर क्षितिज सिंघल, एसपी रामजी श्रीवास्तव ने राज्यपाल का स्वागत किया. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल पटेल ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण कर छात्राओं से चर्चा की.
एनीमिया उन्मूलन और स्वास्थ्य शिविर का अवलोकनः राज्यपाल पटेल ने ग्राम पंचायत भवन में आयोजित सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन और स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ इसके बारे में चर्चा की. उन्होंने ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में पौधरोपण किया. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन और आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनवाड़ी में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से चर्चा कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी. कार्यकर्ता सहायिका को संस्था के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह एवं उपचार देने के निर्देश भी दिए.