मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण में आने पर विधायक ने खुद तुड़वाई अपने घर की बॉउंड्री वॉल - Seoni MLA Tudvai Boundrywall

सिवनी में अतिक्रमण हटाओं अभियान में चिन्हिंत किए गए मकानों में क्षेत्र विधायक दिनेश राय के घर की बॉउंड्रीवॉल भी चिन्हित हुई थी. जिस पर विधायकन ने खुद दीवार तुड़वा दी.

seoni MLA himself broke boundary of his house after coming into encroachment
विधायक ने तुड़वाई बॉउंड्रीवॉल

By

Published : Nov 30, 2019, 3:13 PM IST

सिवनी।जिले में इन दिनों नगर में अतिक्रमण हटाने का काम जिला प्रशासन कर रहा है. इसके चलते शुक्रवार को बबरिया रोड में स्थित मकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्ह लगाए गए थे. जहां सिवनी विधायक का घर भी उसी रोड में मौजूद है, उनके घर के सामने बनी बॉउंड्री वॉल भी राजस्व विभाग ने चिन्हित की है. जिसकी जानकारी विधायक को दी गई.

विधायक ने तुड़वाई बॉउंड्रीवॉल

विधायक का काम प्रशंसनीय
सिवनी विधायक दिनेश राय ने खुद शुक्रवार शाम कर्मचारियों से कह कर चिन्हित की गई बॉउंड्रीवॉल तुड़वा दी. विधायक द्वारा किए गए इस काम की पूरे शहर में प्रंशसा की जा रही है. दिनेश राय का मानना है कि सुव्यवस्थित विकास के लिये जन प्रतिनिधि होने के नाते ये उनका नैतिक दायित्व है कि वो प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details