सिवनी। मध्यप्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं सिवनी भी शीतलहर से बच नहीं पाया है. तेज़ ठंड के चलते बस स्टैंड में इंतजार करते यात्रियों, दुकान लगाने वालों सहित, फुटपाथ में रात बिताने वाले गरीब जरूरतमन्दों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए सिवनी विधायक ने उन्हें कंबल भेंट किया है.
ठंड भरी रात में विधायक दिनेश राय ने गरीबों को दिया कंबल का संबल, अलाव जलाने की दी सलाह - सिवनी न्यूज
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने ठंड से बचाव के लिए बस स्टेंड पहुंचकर गरीबों को कंबल बांटे हैं.
विधायक ने बांटे कंबल
इस भारी ठंड में परेशान हो रहे लोगों की मदद करने विधायक दिनेश राय मुनमुन अपनी गाड़ी से बस स्टेंड पहुंचे.जहां उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल दिए है. वहीं विधायक के हाथों कंबल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने दिनेश राय मुनमुन को धन्यवाद दिया.
बता दें विधायक मुनमुन राय पहले भी गरीबों को ठंड से निबटने के लिए कंबल बांट चुके हैं. इसके साथ ही विधायक ने लोगों को अलाव के पास रहकर ठंड से बचने की सलाह भी दी है.
Last Updated : Jan 5, 2020, 5:38 AM IST