सिवनी। पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इस महामारी से निपटने के लिए चिकित्सक एवं वैज्ञानिक जुटे हुए हैं. इस दौर में सामान्य लोग भी कई तरह के खोज और अविष्कार करने में जुटे हैं. जो कहीं न कही कोरोना से लड़ने में कोरगर साबित हो रहे हैं. ऐसी ही एक पहल की है सिवनी के एक इलेक्ट्रीशियन देवेंद्र नामदेव ने, जिन्होंने ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन बनाई हैं. इस मशीन से गुजरने के बाद लोग कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं.
यह मशीन सेंसर के प्रभाव से ऑटोमेटिक नोजल से लोगों सेनिटाइज करेगी. इसे बनाने वाले देवेंद्र का कहना है कि इस मशीन में बहुत कम खर्च आ रहा है. इसे क्षेत्रीय विधायक के निवास पर भी लगाया गया है, जिसमें करीब 250 लोग रोजाना सेनिटाइज हो रहे हैं. देवेंद्र का मानना है की इसे सभी शासकीय व अशासकीय संस्थाओं और प्रमुख कॉलोनियों के गेट पर लगाने से संक्रमण से लड़ने में सहायक होगी.