सिवनी।भारी गहमागहमी और प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में गोंगपा की मालती डहेरिया के सहारे भाजपा ने अध्यक्ष पद हासिल कर लिया. मालती को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया. कांग्रेस से अध्यक्ष पद के दावेदार ब्रजेश लल्लू बघेला नामांकन जाति प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सके. जिसका फायदा मालती डहेरिया को मिल गया. और बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस हाथ मलते रह गई. मालती की जीत पर भाजपा ने जश्न मनाया और नारेबाजी की. जबकि मालती डहेरिया ने भाजपा से इस्तीफा देकर गोंडवाना पार्टी में शामिल हुईं थीं. मालती डहेरिया की जीत पर भाजपा द्वारा खुशी मनाने की सियासी गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं.
Seoni Jila Panchayat Election: गोंडवाना का सहारा लेकर भाजपा ने जिला पंचायत में किया कब्जा, कांग्रेस को अध्यक्ष पद पर करना पड़ा संतोष - गोंडवाना की मालती डहेरिया निर्विरोध अध्यक्ष बनी
कल तक जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भाजपा के नेताओं को कोसा करती थी, आज वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भाजपा की बी टीम बनकर खुले रूप में सामने आई. सिवनी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस समर्थित ब्रजेश लल्लू बघेल का फार्म रिजेक्ट हुआ तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मालती मुकेश डहेरिया निर्विरोध अध्यक्ष बन गईं. उनकी जीत पर भाजपा ने जश्न मनाया और नारेबाजी की. जबकि मालती डहेरिया ने भाजपा से इस्तीफा देर गोंडवाना का दामन थाम लिया था. (Seoni District Panchayat Election) (Gondwana Malti Daheria was elected president unopposed)
कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रजेश लल्लू बने उपाध्यक्ष:वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित ब्रजेश लल्लू बघेल के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया. मतदान में ब्रजेश लल्लू बघेल को 14 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी ललिता दीपचंद उइके को महज पांच वोट मिले. 9 मतों के बड़े अंतर से उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस समर्थित ब्रजेश लल्लू बघेल विजयी हुए. वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रशासन पर शासन के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया.
(Seoni District Panchayat Election) (Gondwana Malti Daheria was elected president unopposed) (Congress Brajesh became Vice President) (BJP Win Seoni Election With help of Gondwana)