मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी : ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने पर अमेरिका से आए दंपति को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

सिवनी जिले में वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से सिवनी पहुंचे दंपति ने ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी गलत दी. जिसके बाद कलेक्टर ने दंपति को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसके तहत 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है.

Seoni Collector issued notice to the couple who came from America
ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने पर अमेरिका से आए दंपति को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

By

Published : May 30, 2020, 12:27 AM IST

सिवनी। जिले में वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से सिवनी पहुंचे दंपति द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी गलत देने के चलते कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसके तहत 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. बता दें कि 23 मई को सिवनी पहुंचे दंपति ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दिल्ली से सिवनी जिले आना बताया था. जिसके उपरांत उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे.

ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने पर अमेरिका से आए दंपति को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से दिल्ली और उसके बाद सिवनी जिले पहुंचे दंपति ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अपनी ट्रेवल हिस्ट्री की गलत जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि वे लोग दिल्ली से सिवनी जिले में आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए थे.

लेकिन 24 मई को मध्यप्रदेश भवन को दिल्ली से जानकारी मिली की दंपति वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट आए थे. उसके उपरांत सिवनी जिले पहुंचे थे. जिसकी जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने झूठी जानकारी देने के चलते सिवनी आए दंपति को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. वर्तमान में इन्हें जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत होटल बाहुबली में खुद के खर्च से संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details