मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में शिक्षक के सोने का वीडियो हुआ था वायरल, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश - collector praveen singh

सिवनी जिले के आदिवासी अंचल में बीते दिनों शिक्षकों के सोने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शासकीय कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश

By

Published : Nov 15, 2019, 10:58 PM IST

सिवनी। जिले के आदिवासी अंचल कुरई ब्लॉक में बीते दिनों शिक्षकों के सोने का वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने सहायक आयुक्त से शिकायत भी की थी. शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. जिस पर कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को फटकार लगाते हुए तत्काल लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश


कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अपनी ड्यूटी कार्य के दौरान सोने जैसी हरकतों को निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों पर जो अपने शासकीय कार्य के दौरान लापरवाही बरतते और सोते नजर आते हैं उन पर निश्चित ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details