मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Seoni Black Panther पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा ब्लैक पैंथर, रोमांचित हो उठे सैलानी, पेड़ पर बैठे बघीरा का वीडियो वायरल - मोगली घर पेंच टाइगर रिजर्व

सिवनी के पेंच नेशनल पार्क के खबासा बफर में बघीरा यानी ब्लैक पैंथर देखा गया. जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस काले तेंदुए को वहां घूमता और पेड़ पर बैठे देख सैलानियों का रोमांच कई गुना बढ़ गया और वो उसकी तस्वीर लेने से नहीं चूके. Seoni Black Panther, Black Panther in Pench Tiger Reserve, Mowgli Friend Bagheera

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:35 AM IST

सिवनी।मोगली का घर कहे जाने वाले सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक और बघीरा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. 8 महीने पहले जन्मे काले तेंदुआ शावक को पहली बार टूरिज्म जोन में पर्यटकों को एक झलक दिखाई दी है. बताया जा रहा है सफारी के दौरान खबासा बफर जोन में पर्यटकों को यह काला तेंदुआ शावक नजर आया है. जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. और काले ब्लैक पैंथर का वीडियो बना लिया. Black Panther in Pench Tiger Reserve, Seoni Black Panther Video viral

पेंच टाइगर रिजर्व में नजर आया ब्लैक पैंथर

पहले भी देखे जा चुके हैं ब्लैक पैंथर: बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व के इसी क्षेत्र में एक और वयस्क काला तेंदुआ पहले से मौजूद है. इससे पहले काला तेंदुआ शावक 27 जुलाई 2020 को सबसे पहले दिखाई दिया था. 17 सितंबर व 28 नवंबर 2020 को भी पर्यटकों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ शावक नजर आया था. काला तेंदुआ दिखाई देने से सैलानियों में सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ गया था. Seoni Black Panther

पेड़ पर दिखा जंगल बुक का बघीरा, क्या आपने देखा विलुप्त प्रजाति का ये ब्लैक पैंथर

मोगली का घर कहा जाता है पेंच टाइगर रिजर्व:बघीरा याद है न आपको, अरे वही जंगल बुक वाला, मोगली का साथी जिसे देख न केवल एक पीढ़ी का बचपन बीता बल्कि आज भी बच्चे इन किरदारों को देख बड़े हो रहे हैं. जिसका असल संबंध सिवनी जिले से है और मोगली लैंड में सैलानी उन यादों को ताजा करने जरूर आते हैं. ऐसे में पेंच नेशनल पार्क में बघीरा के होने के चर्चे बहुत बार सुनने को मिले लेकिन इस बार बघीरा मोगली के गांव में नजर भी आया और वीडियो में कैद भी हो गया. दरअसल, जंगल बुक का एक पात्र बघीरा जो काला तेंदुआ था जो चीन, दक्षिण अफ्रीका और जावा में तो पाया जाता है. लेकिन देश के कुछ हिस्से में बहुत कम ही दिखा है. पेंच नेशनल पार्क में इसे कभी देखा नहीं गया. हालांकि इसके दिखने की बात कभी कभी जरूर सामने आती रही है, यह तेंदुए से कोई अलग प्रजाति तो नहीं है, लेकिन जैनेटिक म्यूटेशन के चलते इनका रंग काला हो जाता है, और यह घने और नमी वाले जंगलों में ही पाए जाते हैं. पेंच नेशनल पार्क के इसका होना इसलिए अहम है क्योंकि मोगली का बचपन इन्ही जंगलों में बीता था, जिसके सभी पात्र और साथी इसी जंगल की कल्पनाओं में आज भी जिंदा हैं. Mowgli Friend Bagheera

Seoni Black Panther, Black Panther in Pench Tiger Reserve, Seoni Black Panther Video viral, Mowgli Home Pench Tiger Reserve, Mowgli Friend Bagheera

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details