सिवनी। जिले में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, बता दें, सिवनी जिले की घंसौर तहसील के ग्राम तुमड़ीपार में कोरोना महामारी का पहला पॉजिटिव मरीज 10 मई को पाया गया था, जिसे इलाज हेतु घंसौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना अलर्ट: दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जागा सिवनी जिला प्रशासन - Two corona patients in Seoni
सिवनी जिले के कारीरात गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन सख्ते में आ गया. आनन- फानन में मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया.
बीती रात जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कारीरात में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन के कान खड़े हो गए, उक्त मरीज के मिलने के बाद प्रशासन द्वारा उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने की तैयारी की गई और पाया गया कि, उसके साथ करीब 7 से 8 लोग और संपर्क में थे जो उसी के साथ बस में बैठकर छिंदवाड़ा से सिवनी आए थे.
बता दें, लखनादौन तहसील के उपनगरीय क्षेत्र धूमा के समीप ग्राम सिल्पनी और धुबिया में 6 लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम कारीरात में पाए गए पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए धूमा क्षेत्र के ग्राम धुबिया के तीन से चार लोगों को घर में ही क्वारंटाइन किया गया था, किंतु कारीरात की घटना के बाद उन्हें ग्राम के ही शासकीय स्कूल में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर जब एसडीएम अंकुर मेश्राम से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने प्रशासन द्वारा कोरोना से संबंधित कोई भी अपडेट साझा करने से इनकार करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक व्यक्ति दो दिन पहले ही मेहमानी में कहीं चला गया है, हालांकि कॉन्टेक्ट में आए सभी 6 से 7 लोग अभी तक स्वस्थ हैं,