मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटलों और ढाबों में खाद्य विभाग का छापा, जब्त किए गए घरेलू गैस सिलेंडर - सिवनी में छापामार कार्रवाई

कलेक्टर के आदेश के बाद एसडीएम ने सिवनी के छपारा में खाद्य विभाग के साथ मिलकर होटलों और ढाबों पर छापेमार कार्रवाई की.

एसडीएम और खाद्य विभाग की संयुक्त छापामार कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2019, 1:01 PM IST

सिवनी। छपारा तहसील में लखनादौन एसडीएम, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल और ढाबों पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान कई होटलों में गंदगी देखने को मिली, जिस पर एसडीएम अंकुर मेश्राम ने नाराजगी दिखाई और दुकानों से घटिया खाद्य सामग्री को हटवाया.

होटलों और ढाबों पर छापा


कार्रवाई के दौरान कई दुकानों में घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर भी पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके अलावा दो ढाबों पर भी छापेमार कार्रवाई की गई, जिनमें शराब की बोतलें मिली हैं. एक होटल में शिलाजीत जैसा पदार्थ भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. राजपुरोहित होटल के किचन में गंदगी देख एसडीएम ने नाराजगी जताई.


बस स्टैंड के आसपास की छोटी दुकानों में भी कार्रवाई की गई है, जिसमें दूषित नाश्ता जब्त किया गया और उन्हें नष्ट करने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में लखनादौन एसडीएम अंकुर मेश्राम, तहसीलदार नितिन गोंड, थाना प्रभारी नीलेश परतेती, हलका पटवारी सुरेश साहू समेत राजस्व अमला जनपद के सीईओ भी मौजूद रहे. एसडीएम अंकुर मेश्राम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के मुताबिक बारिश के मौसम के दौरान क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details